welcome to the blog

you are welcome to this blog .PLEASE VISIT UPTO END you will find answers of your jigyasa.

See Guruji giving blessings in the end

The prashna & answers are taken from Dharamdoot.




AdSense code

Wednesday, February 23, 2011

अपनी संतान को धन नहीं उत्तम गुण दीजिए

जिज्ञासु : पुज्य गुरुदेव ! मेरी उम्र पचपन साल से ऊपर हो चुकी है ! अभी तक बच्चों के लिए न तो ठीक से कुछ बचत कर पाया हूं और न ही घर आदि बनवा सका हूं ! सारा पैसा तो उनकी पढाई में ही खर्च हो जाता है ! पत्नी कहती है कि तुमने बच्चों के लिए किया ही क्या है ? ऐसे में मुझे स्वंय पर ग्लानि होती है ! कृपया मर्गदर्शन करें !

महारा्जश्री :अपनी संतान को धन नहीं उत्तम गुण दीजिए ! सन्तान को सुखी बनाने के लिए संग्रह करने वाला पिता हितकर नहीं होता ,उनको संग्रह नहीं संस्कार देने चाहिए ! आपकी सन्तान अच्छे संस्कारों से युक्त होगी तो आपके घर में सुख समृद्धि ही नहीं स्वर्ग का वातावरण होगा ! अपनी संतान को ऐसा योग्य बना दो कि तुम से भी बढकर योग्य बन सके !
"पूत सपूत तो क्यों धन संचय , पूत कपूत तो क्यों धन सचय "
अगर बेटा सपूत है तो उसके लिए धन जोडने की जरूरत ही नहीं,क्यों कि वह लायक बेटा स्वयं ही इतना कमा लेगा कि उसे आपकी कमाई की जरूरत ही नहीं होगी ! अगर बेटा कपूत हे तो उसके लिए पैसा इकठा नहीं करना चाहिए अगर कर लोगे तो वह दौलत बरबाद कर देगा !बेहिसाब पैसे से सन्तान का पतन शुरु हो जाता नै ! सन्तान को लेकर गलत कमाई से बचिए !सबसे बडी दौलत आपकी सन्तान है !

No comments: