welcome to the blog

you are welcome to this blog .PLEASE VISIT UPTO END you will find answers of your jigyasa.

See Guruji giving blessings in the end

The prashna & answers are taken from Dharamdoot.




AdSense code

Saturday, May 28, 2011

जिज्ञासु में बच्चों के लिए समय नहीं दे पाता

जिज्ञासु :-पूज्य गुरुदेव में एक मध्यम वर्गीय व्यवसायी हूँ ! प्रतिदिन सुबह से शाम तक परिवार की आवश्यकताओं एवं सुख सुविधाओं के लिए धनार्जन हेतु व्यवसाय मैं लगा रहता हूँ ! ऐसे में बच्चों के लिए समय नहीं दे पाता ,पत्नी ठीक से बच्चों को अनुशासन मैं रख नहीं पाती  ऐसे में बच्चों के बिगड़ने की संभावना भी हो सकती है ! कृपया मेरा मार्गदर्शन करें !
महाराजश्री :- जितनी महानत आप संपत्ति बटोरने में और संपत्ति संभालने में लगाते हैं उससे कई गुना अधिल महानत आपको अपनी सन्तान संभालने मैं लगानी चाहिए ! जिसकी सन्तान संभल गई तो समझ लीजिए की उसकी लोक-परलोक की संपत्ति संभल गई और जिसकी सन्तान बिगड़ गई तो उसके लिए सब कुछ बिगड़ गया , इसलिए सन्तान में मर्यादा और सात्विकता लाना बहुत जरुरी है !

No comments: