जिज्ञासु--- पूज्य गुरुदेव !भगवान की भक्ति मैं डूबे हुए व्यक्ति के लक्षण क्या है ?
महाराजश्री ---जो इनसान भगवान् की भक्ति मैं डूबा हुआ है उसके माथे पर सदैव शीतलता रहती है !वह सदेव अपने आपको सन्तुलित करके चलेगा !वह मस्तिष्क को सन्तुलन मैं रख कर के चलेगा ! चहरे पर प्रसन्नता ,माथे पर शीतलता और तीसरी बात ऐसा व्यक्ति वाणी मैं माधुर्य रखता है !वह हर समय भगवान का धन्यवाद करता है , शिकायत नहीं करता बल्कि यह कहता है की मेरे प्रभु की बड़ी कृपा है , वह मुझे बहुत दे रहा है इतने का तो मैं पात्र भी नहीं हूँ जितना वह दे रहा हे !
No comments:
Post a Comment