welcome to the blog

you are welcome to this blog .PLEASE VISIT UPTO END you will find answers of your jigyasa.

See Guruji giving blessings in the end

The prashna & answers are taken from Dharamdoot.




AdSense code

Sunday, August 31, 2014

एक दफा एक राजा


Visit Daily BLOGS For MORE  POSTINGS


परम पूज्य सुधांशुजी महाराज

 मदन गोपाल गर्ग ,एल एम्, वी जे एम् 



एक दफा एक राजा के  ऊपर  किसि दूसरे राजा ने हमला कर दिया ! राजा ने अपने ज्योतिषी को बुलाया और उनसे पूछा कि हम को क्या करना चाहिए ! ज्योतिषी ने उत्तर दिया महाराज जिस दिशा से हमला हुआ हे वह पूरब की और हे और आज उधर दिशाशूल हे ,आज हम उस और नहीं जा सकते ! व़जीर बराबर कह रहा हे कि महाराज फौरन हमला करो ! राजा ने कहा नहीं हम को ज्योतिषी की बात मननी है ! ज्योतिशी ने कहा हम को इस समय उलटी दिशा में जाना चाहिए ! और वो पश्चिम की और चल दिए !
उनका व़जीर बार बार कह रहा हे महारज हमला करो ! राजा ने कुछ नहीं सुना !
रासते में उन को एक किसान मिला जो पूरब की और जा रह था ! ज्योतिषी ने उस को रोका और बोला आज इधर दिशाशुल है इधर मत जाओ ! किसान बोला हजूर इधर तो में जब से मेने होश सम्भाला अपने खेत पर जाता रहा हूँ और मेरे बाप दादा भी जाते रहे हें ! ज्योतिषी ने कहा अच्छा अपना हाथ दिखा ! किसान ने उस को अपना उलटा हाथ दिखाया ज्योतिषी ने कहा सीधा कर के दिखाओ !
किसान बोला हम भिखारी नही हैं जो हाथ फेलाए ! हमारे शहर मे महाकाल का बास हे हम को काहे का डर हे .! और वह जै महाकाल कह कर चला गया !
राजा को भी अकल आइ और उसने मंत्री से कहा हमला बोलो और जै महकाल का नारा लगा कर हमला बोल दिया और जीत गया !

No comments: