welcome to the blog

you are welcome to this blog .PLEASE VISIT UPTO END you will find answers of your jigyasa.

See Guruji giving blessings in the end

The prashna & answers are taken from Dharamdoot.




AdSense code

Friday, August 28, 2009

जिज्ञासु : पूज्य गुरुदेव समाज में हर जगह भ्रष्टाचार

  • जिज्ञासु : पूज्य गुरुदेव समाज में हर जगह भ्रष्टाचार देख कर मन दुःखी होता हे ,भ्रष्टाचार कैसे मिटे ? कृपया उपाय बताएं ! 
  • महाराजश्री ! इस समाज में यदि इमानदारी का दान व्यक्ति कराने लग जाएँ इमानदारी का वातावरण चारों ओर फैलजाए तो भ्रष्टाचार मिटेगा ! दुनिया में ऐसे बुरे लोग भी किसी न किसी मान के बेटे हैं ! किसी कुल के वे भी अंग हैं !यदि इनके मन अच्छे हों , पवित्र हों ,समाज का वातावरण एक एक करके एक व्यक्ति सुधारता है तो सब सुधरते हैं , क्योंकि जैसे बूंद बूंद बरसती है तो चारों तरफ नदी बहने लग जाती हैं ! ऐसे ही बूंद बूंद मिलकर to सागर बनता है ! व्यक्ति व्यक्ति से ही तो समाज बनता है ,व्यक्ति व्यक्ति से ही विश्व बनता है ! जिस दिन एक एक व्यक्ति स्वंय अपना जिम्मा ले की मैं अपने आपको सुधार रहा हूँ दुनिया सुधरेगी !उस दिन सारा विश्व सुधरने की स्थि़ति में आ जायेगा !
  • धर्मदूत जुलाई २००९

No comments: