welcome to the blog

you are welcome to this blog .PLEASE VISIT UPTO END you will find answers of your jigyasa.

See Guruji giving blessings in the end

The prashna & answers are taken from Dharamdoot.




AdSense code

Sunday, December 26, 2010

वर्तमान को संभालो





प्रश्न आपके ,समाधान सदगुरुदेव के

जिज्ञासु : गुरुदेव ! मेरे पिताजी मुझसे बार बार यही कहते हें कि " आने वाले कल के बारे में सोचो , भविष्य को संभालो ,कल क्या होगा इस बारे में सोचो ! मैनें आपसे सुना कि वर्तमान में जीओ ,वर्तमान को संभालो ! में क्या करुं ? कृपया मार्गदर्शन कीजिए !
महाराज्श्री : जो चल रहा हे उसे ठीक कर लो ! आने वाला कल ठीक हो जायेगा ! अगर इसी को ठीक नहीं कर पा रहे हो तो आने वाला भविष्य भी खराब होगा ,क्योंकि ये सभी उसी पर टिका हुआ हे ! जो क्षण चल रहा हे ,इसमें दो चीजें हें ,भूतकाल हमारा एक क्षण जिसमें हम सांस ले रहे हें , ये भूत होता जा रहा हे ,पास्ट होता जा रहा हे ! जो भविष्य था वह सरक कर वर्तमान होता जा रहा हे ,तो तब एक क्षण थोडी देर के बाद भूतकाल बन जाता हे और थोडि देर पहले वह भविष्यकाल था ! बस इस तरह से समय चल रहा होता हे ,न भूत कुछ हे ,न भविष्य कुछ हे ! जो कुछ हे यह वर्तमान ही हे ! जिस में आप जी रहे हें ! ईसे अच्छा बनये 1 योजना बना कर चलना अच्छी बात हे ! इन योजनाओं के नाम पर चिन्तायें इकटठी कर लेना ये अच्छी बात नहीं हे !

No comments: